Saturday, January 23, 2016

पीरियड के कपड़े फेसबुक पर डाल कहा ‘शर्मिन्दा नहीं मैं’

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो भारत में इस समय महिलाओं को आने वाले पीरियड्स एक ज्वलंत मुद्दा बन गये है। अभी हाल में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने पीरियड पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा था कि उन्होने इस मसले पर बहुत पाबन्दियां झेली हैं जो कि तबभी उन्हें सही नहीं लगीं, और अब भी वह उन्हें सही नहीं मानतीं। इसी तरह से एक लड़की ने मासिक धर्म के दौरान मंदिर में जा कर इस स्वाभाविक क्रिया पर पाबंदियों के प्रति विरोध जताया था।
पीरियड

पीरियड से भीगे कपड़े देख क्या हुआ

अब कलकत्ता की बंगाली बाला हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का दास ने अपने खून लगे पैंट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि अपने स्त्रीत्व पर उन्हें गर्व है। अनुष्का ने लिखा है कि एक दिन जब वह बाजार से लौट रही थी अचानक पीरियड शुरू हो गये उसके दाग उसकी पैंट पर आ गये बस फिर क्या था आते जाते लोगों ने उसकी ओर देख कर नाम भौं सिकोड़ना शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं ने तो लगे हाथ अपनी टी शर्ट से उस दाग को ढकने की सलाह भी दे डाली। जब वह घर पहुंची तो इतना पक चुकी थी कि उसन फेस बुक पर अपने कपड़ों की तस्वीरें शेयर कर दीं।
3078646900000578-0-image-a-34_1453478702773
उसने लिखा है कि वह मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी आते जाते अादमी उसको घूर रहे थे। जब एक महिला ने पास आकर उसे सेनेटरी नैपकिन आफर की तब उसे पता चला कि उसकी पैंट पर पीछे और आगे लाल दाग बन चुका है। उसने कहा कि यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने मेरा स्त्रीत्व छिपाने के लिए सेनेटरी नैपकिन आफर की और जिन्होंने मुझे टी शर्ट से इसे ढकने को कहा। मै शर्मिन्दा नहीं हूं। मुझे हर महीने 28 से 35 दिन में पीरियड होता है तब मुझे दर्द होता है। इस दौरान मै मूडी हो जाती हूं। मै किचन में जाती हूं और चाकलेट, बिस्कुट खाती हूं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...