ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बिजनौर में क्राइम ब्रांच व पुलिस ने नहटौर व कोतवाली देहात में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सात बदमाशों को दबोचा है। पकड़े गए गैंग के पास से लूटे गए तीन लाख 28 हजार रुपये, चोरी की चार कार , दो बाइक बरामद की गई है। गैंग दिल्ली में भी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
एसपी सुभाष सिंह बघेल के मुताबिक सात जनवरी को नहटौर क्षेत्र के गांव फुलसंदा के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने मूंगफली व्यापारी दीपक व मुंशी वीरेंद्र पर तमंचों की बटों से हमला करके पांच लाख रुपये लूट लिए। 11 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोतवाली देहात के गांव शहबाजपुर में क्रेशर मालिक इसरार व उनके पुत्र नवेद से क्रेशर में धावा बोलकर साढ़े तीन लाख रुपये लूटे थे। क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम इस खुलासे में जुटी थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बृहस्पतिवार को नहटौर क्षेत्र के गांव फुलसंदा के जंगल में चांदपुर क्षेत्र के गांवशेखपूरा निवासी राजू वाल्मीकि , चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन निवासी सुल्तान व मुनव्वर, चांदपुर के मोहल्ला काजीसराय निवासी शादाब, नहटौर के मोहल्ला शुमाली शेख निवासी मौलाना वहीदुद्दीन, गाजियाबाद के मसूरी थाने के डासना निवासी इरफान उर्फ इकराम और मुखर्जी पार्क तिलकनगर दिल्ली निवासी सुमित अरोड़ा को मुठभेड़ के दौरान दबोचा है।
पकड़े गए गैंग के पास से दो बाइक, चोरी की चार कार, तीन तमंचे, तीन लाख 28 हजार रुपये बरामद किए हैं। गैंग का सरगना राजू है। उस पर दिल्ली, गाजियाबाद, बिजनौर समेत लूट व डकैती के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। राजू दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटकर पिछले दिनों आया है। जेल से बाहर आते ही उसे लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
नहटौर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गैंग ने मुजफ्फरनगर से बाइक चोरी की थी। नहटौर व कोतवाली देहात की दोनों वारदातों को करने की रैकी नहटौर निवासी सद्दाम ने की थी। सद्दाम फरार है। कार दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद से चोरी की गई। गैंग ने दिल्ली में सक्रिय था। दिल्ली में भी गैंग ने कई और घटनाओं को अंजाम दिया है। गैंग ने और क्या वारदात कीं, यह पुलिस खंगालने में जुटी है।
बिजनौर में क्राइम ब्रांच व पुलिस ने नहटौर व कोतवाली देहात में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सात बदमाशों को दबोचा है। पकड़े गए गैंग के पास से लूटे गए तीन लाख 28 हजार रुपये, चोरी की चार कार , दो बाइक बरामद की गई है। गैंग दिल्ली में भी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
एसपी सुभाष सिंह बघेल के मुताबिक सात जनवरी को नहटौर क्षेत्र के गांव फुलसंदा के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने मूंगफली व्यापारी दीपक व मुंशी वीरेंद्र पर तमंचों की बटों से हमला करके पांच लाख रुपये लूट लिए। 11 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोतवाली देहात के गांव शहबाजपुर में क्रेशर मालिक इसरार व उनके पुत्र नवेद से क्रेशर में धावा बोलकर साढ़े तीन लाख रुपये लूटे थे। क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम इस खुलासे में जुटी थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बृहस्पतिवार को नहटौर क्षेत्र के गांव फुलसंदा के जंगल में चांदपुर क्षेत्र के गांवशेखपूरा निवासी राजू वाल्मीकि , चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन निवासी सुल्तान व मुनव्वर, चांदपुर के मोहल्ला काजीसराय निवासी शादाब, नहटौर के मोहल्ला शुमाली शेख निवासी मौलाना वहीदुद्दीन, गाजियाबाद के मसूरी थाने के डासना निवासी इरफान उर्फ इकराम और मुखर्जी पार्क तिलकनगर दिल्ली निवासी सुमित अरोड़ा को मुठभेड़ के दौरान दबोचा है।
पकड़े गए गैंग के पास से दो बाइक, चोरी की चार कार, तीन तमंचे, तीन लाख 28 हजार रुपये बरामद किए हैं। गैंग का सरगना राजू है। उस पर दिल्ली, गाजियाबाद, बिजनौर समेत लूट व डकैती के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। राजू दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटकर पिछले दिनों आया है। जेल से बाहर आते ही उसे लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
नहटौर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गैंग ने मुजफ्फरनगर से बाइक चोरी की थी। नहटौर व कोतवाली देहात की दोनों वारदातों को करने की रैकी नहटौर निवासी सद्दाम ने की थी। सद्दाम फरार है। कार दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद से चोरी की गई। गैंग ने दिल्ली में सक्रिय था। दिल्ली में भी गैंग ने कई और घटनाओं को अंजाम दिया है। गैंग ने और क्या वारदात कीं, यह पुलिस खंगालने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment