Tuesday, January 19, 2016

हेलन से मिली अनोखी तारीफ : दिव्या

अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ में उनके नकारात्मक किरदार से जानी-मानी अदाकारा हेलन बहुत प्रभावित हुईं। वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें मारने तक का मन कर गया। दिव्या ने शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, “सभी की यही प्रतिक्रिया थी। लोग मुझे पर्दे पर अच्छी भूमिका में देखना चाहते हैं। लेकिन अब उन्हें मुझसे नफरत हो रही है और मुझे मारने का मन कर रहा है। कल हेलन आंटी ने मेरे नकारात्मक किरदार से प्रभावित होकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे मारना चाहती हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर इस फिल्म के लिए ज्यादा लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा। कुछ लोग मुझे दुष्ट तो कुछ सिंड्रेला की सौतेली मां कह रहे हैं लेकिन मैं मुझसे नफरत करने के लिए लोगों की शुक्रगुजार हूं।” ‘चॉक एंड डस्टर’ में दिव्या एक ऐसी प्रधानाचार्या की भूमिका में हैं, जो शिक्षा का केवल व्यावसायिक पहलू देखती है। फिल्म में शबाना आजमी व जूही चावला मुख्य भूमिका में हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...