Saturday, January 23, 2016

जालौन : 100 गायों के कटे शव मिले, दफना रही पुलिस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जालौन जिले में एक ही स्‍थान पर 100 से ज्‍यादा गायों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इनमें से कई शव काट कर फेंके गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।
सूचना मिलते ही गायों के शव को उठाने के लिए जेसीबी मशीन लेकर भारी संख्‍या में पुलिस पहुंची। मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शवों को उठाने से रोक दिया। इसके बाद लोग नारेबाजी करने लगे। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने शवों के चारों तरफ से घेराबंदी कर छोड़ दिया। किसी प्रकार का कोई घटना न हो, मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।
सैकड़ों की संख्‍या में गाय के कटे शव
घटना जालौन जिले के कदौरा स्‍थित मवई अहीर गांव की है। यहां महेश्वरीदीन का खेत है, जो जंगल की ओर पड़ता है और बंजर पड़ा हुआ है। जंगल के पास एक मैदान में ये शव पड़े हुए हैं। जब वो खेत घूमने गए तो सैकड़ों की संख्‍या में गाय के कटे शव देखकर कांप गए। सूचना मिलने पर गांव के लोगों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
शवों को दफनाया जा रहा
घटनास्‍थल पर मौजूद एसडीएम गोरेलाल शुक्ला ने बताया कि शवों को खेत में ही दफनाया जा रहा है। दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मामला शांत है। लोगों को शांत कराकर फोरेंसिक जांच के लिए खेत को सीज कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गाय के अवशेष उसी जगह दफनाए जाएंगे। मौके पर एडीएम आनंद कुमार के साथ पुलिसकर्मी मौजूद हैं।a1

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...