Saturday, January 23, 2016

लखनऊ :सेक्‍स रैकैट का भंडाफोड़, 3 लड़कियों समेत 2 युवक पकडे गए

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राजधानी लखनऊ में कल देर रात एक सैक्स रैकेट पकड़ा गया। शहर के पॉश एरिया गोमतीनगर के विभूति खंड के मकान से रैकेट संचालिका के साथ तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक पकड़े गये। दो लोग पुलिस की रेड के बाद भागने में सफल रहे।
लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में पुलिस को बीते 10-15 दिन से सैक्स रैकेट होने की खबर मिल रही थी। पुलिस टीम ने कल रात जब दिल्ली के सचिन सिंह के मकान पर छापा मारा तो वहां पर सैक्स रैकेट संचालिका के साथ तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक हाथ लग गये। वहां पर तीन लड़कियां तथा दो ग्राहक कमरे में बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे, जबकि संचालिका ड्राइंग रूम में दो युवकों के साथ थी। पुलिस की टीम के घर में घुसते ही दोनों युवक भाग गये।संचालिका ने सचिन सिंह से दो महीने पहले ही मकान किराए पर लिया था। संचालिका ने मकान से प्रापर्टी का काम करने की बात कहने के बाद सचिन से एग्रीमेंट कराया था। मकान में दिनभर सन्नाटा रहता था, लेकिन रात में 11 बजे से बाद वहां का माहौल काफी गुलजार हो जाता था। पड़ोस के लोगों ने यहां पर मामला संदिग्ध देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...