Thursday, January 21, 2016

महाराजगंज : मुझको जेल भिजवाना राजनितिक साजिश : अमनमणि

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज अपहरण के एक मामले में छह माह लखनऊ जेल में बंद रहे सपा नेता अमन मणि त्रिपाठी बृहस्पतिवार को नौतनवा पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हुई सभा में अमनमणि ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत मुझे जेल भेजवा दिया गया। सपा नेता ने जनसभा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए समर्थित उम्मीदवार को जिताने की अपील भी की।

ब्लाक प्रमुख को जिताने की अपील 
सपा नेता ने कहा कि क्षेत्र की जनता से दूर रखने के लिए राजनीतिक विरोधियों के कुचक्र का शिकार हुआ हूं। जनता का स्नेह रहा तो उन्हें अब कोई दूर नहीं कर पाएगा। 2017 विधानसभा के चुनाव में जनता उनके विरोधियों का मुंहतोड़ जवाब देगी। जनता चौक में हुई जनसभा में विरोधियों पर जमकर बरसे।

कहा कि अब वह क्षेत्र की जनता से दूर जाने वाले नहीं हैं। अमन ने कहा कि उनके पिता अमर मणि त्रिपाठी ने सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए काम किया। जबकि विधानसभा के मौजूदा जनप्रतिनिधि ने पिछले चार सालों में क्षेत्र के किसान व गरीबों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

बल्कि जनता को ठगकर विकास कार्यों की रकम बटोरी है। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पद के समर्थित उम्मीद्वार रामकुमार गौड़ को जिताने की अपील की। जनसभा को पूर्व मंत्री श्यामनरायन तिवारी, बाबूराम यादव, झिन्ना, सरवरे आलम, निहाल इराकी, चन्दन चौधरी, शुभम पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

अध्यक्षता रामकुमार गौड़ एवं संचालन मुक्तिनाथ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर कृष्णमोहन, झुल्लुर कुरैशी, नरेन्द्र सिंह, शैलेश यादव मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...