Friday, January 22, 2016

कॉल ड‌िटेल से सामने आई प्रेम‌िका, उलक्ष गई हत्या की गुत्थी

लखनऊ के बीकेटी के गांव भौली में सचिवालय सुरक्षा के दरोगा के बेटे अंकित शुक्ला उर्फ गोलू की हत्या की तफ्तीश में प्रेमप्रसंग व परिवारीजनों का विरोध उजागर हुआ है। 

बीते सोमवार अंकित की लाश उसके घर के पास मिली थी। पड़ोस के प्लॉट में उसकी लाश मिली थी पास ही 315 बोर का तमंचा पड़ा था।

पुलिस ने वीडियो कैमरे के सामने परिवारीजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इसके साथ कॉल डिटेल खंगाला। खुदकुशी मान रही पुलिस को अंकित के हाथ की धोवन की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

एसओ बीकेटी विजय शंकर यादव ने बताया कि अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल व अन्य बिंदुओं पर तहकीकात में गांव बटहा सबौली की एक युवती से प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई।तहकीकात में सामने आया कि अंकित अपनी प्रेमिका के साथ शादी करके घर बसाना चाहता था, जबकि परिवारीजन विरोध कर रहे थे। 

अंकित के पिता करुणा शंकर शुक्ला, दो भाइयों, पड़ोसियों व अन्य परिचितों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। परिस्थितियां खुदकुशी की तरफ इशारा कर रही हैं।

इसके अलावा अंकित के खिलाफ थाने में दर्ज कई मामले उसकी कई लोगों से रंजिश की पुष्टि कर रहे हैं। उसके हाथ की धोवन की जांच रिपोर्ट व तमंचे पर अंगुलियों के निशान के मिलान से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल, हत्या के मुकदमे की तफ्तीश की जा रही है।परिजन थे शादी के खिलाफकॉल ड‌िटेल से हुई प्रेम प्रसंग की जानकारी

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...