Saturday, January 23, 2016

प्रतापगढ़ : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रतापगढ़ जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आए दिन दोनों के बीच पत्नी के प्रेमी को लेकर झगड़ा होता था.
मामला जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के गांव गलगली का है. पुलिस ने बताया कि पुष्पा देवी और बंसत लाल गांव में रहते थे. बसंत लाल महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था. उसके घर से बाहर रहने के दौरान पुष्पा के केशव नामक एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हो गए.
बंसत की गैरहाजरी में केशव अक्सर पुष्पा से मिलने आता था. उनको लेकर आस-पास भी बातें होने लगी थी. जब बंसत को इस बात का पता चला तो उसने पत्नी के साथ झगड़ा किया. हालात बिगड़ते देख पुष्पा ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.
बीती रात पुष्पा देवी ने अपनी साजिश को अमली जामा पहनाया और अपने प्रेमी केशव देव के साथ मिलकर पति 32 वर्षीय बसंत लाल की गला दबाकरहत्या कर दी.
पुष्पा और केशव ने बसंत का गला उस समय दबाया, जब रात में वह सोया हुआ थापत्नी और पति के बीच केशव को लेकर विवाद हुआ था

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...