Thursday, January 21, 2016

लखनऊ : अटल की जमीन पर मोदी की दहाड़

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
राजधानी आ रहे हैं। एक दशक बाद यह पहला मौका होगा जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरजमीं पर किसी प्रधानमंत्री की आवाज गूंजेगी।

मोदी इससे पहले 2 मार्च, 2014 को लखनऊ आए थे, मगर तब चुनावी दौर था। तब उन्होंने कहा था, ‘लखनऊ आता रहा हूं। अटल विहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बहुत कुछ सीखने को मिला। आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं। अटल को आपने अपना बना लिया।’

अब वे पीएम के रूप में अटल की सरजमीं पर आएंगे। तब लखनऊ में बतौर पीएम अटल की आवाज गूंजती थी, अब शुक्रवार को मोदी की वाणी गूंजेगी।
आखिरी बार बतौर पीएम आए थे मनमोहन
लखनऊ में किसी प्रधानमंत्री के आने की बात करें तो डॉ. मनमोहन सिंह एक सितंबर 2005 को यहां आए थे। बीमा गोल्ड पॉलिसी का उद्घाटन कर लखनऊ से सीधे दिल्ली लौट गए थेशुक्रवार को मोदी जब काल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के कार्यक्रम के बाद विधानभवन के सामने स्थित अंबेडकर स्थल के लिए जाएंगे तो उनका काफिला हजरतगंज से होकर गुजरेगा।

इससे पहले वर्ष 2004 में बतौर प्रधानमंत्री अटल का काफिला इस इलाके से गुजरा था। तब वे लोकसभा चुनाव का पर्चा भरने जा रहे थे। हालांकि बाद में उनका काफिला इस इलाके से तीन-चार बार गुजरा, लेकिन तब वे पीएम नहीं थे। तब से किसी पीएम का काफिला हजरतगंज से नहीं गुजरा।

तब पीएम उम्मीदवार थे, अब पीएम
नरेंद्र मोदी 2 मार्च 2014 को भी लखनऊ आए थे। पर, तब वे लखनऊ से बाहर रमाबाई रैली स्थल पर पार्टी की विजय शंखनाद रैली संबोधित करने के बाद ही वापस लौट गए थे। वे तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। अब वे पीएम के रूप में शहर आ रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...