ग्रैमी अवार्ड के आयोजक इस साल 2016 के कार्यक्रम में दिवंगत गायक डेविड बॉवी को श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहे हैं और यह श्रद्धांजलि लेडी गागा द्वारा अर्पित की जा सकती है।
पेजसिक्सडॉटकॉम के सूत्रों के अनुसार, “गागा को डेविड की मृत्यु का काफी दुख है और वह ग्रैमी अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बॉवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकती हैं।”
गागा अपने करियर की शुरुआत से ही बॉवी से काफी जुड़ी रही हैं। उन्होंने बॉवी के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जगजाहिर कर रखा था।
गागा के करीबी सूत्र ने बताया, “इस बारे में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ निश्चित नहीं है।”
लीवर कैंसर से पीड़ित 69 वर्षीय बॉवी ने इसी साल 10 जनवरी को दुनिया से अलविदा कह दिया। 

No comments:
Post a Comment