Monday, January 18, 2016

अगर ऑफिस में हो महिला बॉस तो...........

आजकल की दौड़ती भागती जिंदगी में ऑफिस या कार्यस्थल महिलाओं के लिए प्रतिस्पर्धा के मैदान में तब्दील हो गए हैं, जहां हर किसी को एक-दूसरे से आगे निकलना है और खुद को साबित करना है। इस आगे निकलने की होड़ में कई तरह की चुनौतियां भी आती हैं। ये चुनौतियां उस समय और बढ़ जाती हैं जब आपकी बॉस कोई महिला हो। ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि एक महिला बॉस अपनी जूनियर महिलाओं के लिए अच्छी और कॉपरेटिव साबित नहीं होती है। 2011 में हुई एक रिसर्च भी इस बात की तस्दीक करती है कि अगर ऑफिस में कोई महिला बॉस है तो कंपनी की दूसरी महिलाओं के प्रमोशन के रास्ते बंद हो जाते हैं। आईबीएनखबर ने ऐसी तमाम महिलाओं से बात की जिनकी ऑफिस में बॉस एक महिला है।
दिल्ली में एक पीआर फर्म में कार्यरत रीना का कहना है कि सुनने में ऐसा लगता है कि महिला बॉस है तो वो अपनी जूनियर महिलाओं के साथ काफी सहयोग करती होगी लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता। कई बार वो व्यक्तिगत होने की कोशिश करती हैं और आप हमेशा उनके निशाने पर होती हैं। रीना बताती हैं कि उनकी बॉस कई बार उन्हें अच्छे से ड्रेसअप होने पर भी टोक दिया करती थीं। मैं अक्सर आंखों में काजल लगाती हूं, मुझे ये काफी पसंद भी है लेकिन जब मैं काजल लगाकर ऑफिस पहुंचती हूं तो मेरी बॉस अक्सर ये कहकर तंज कसती हैं कि क्या बात है, आज तो बड़ा समय लगा दिया तैयार होने में। पूरी टीम के सामने ऐसे तंज सुनना काफी बुरा लगता है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...