Wednesday, January 20, 2016

यूपी : सपा का दामन् छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते राजा भईया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैय्या अब सपा का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थामने को तैयार है. यही नहीं राजा भैया के साथ अन्य कई उनके साथी विधायक भी बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं. पिछले कुछ महीनों से राजा भैया और अखिलेश सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और आज दोनों का विवाद सबके सामने है. दरअसल राजा भैया की आपराधिक छवि जगजाहिर है और उनके गृह क्षेत्र कुंडा में हुई एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद उनकी छवि और भी धूमिल हो गई. समाजवादी पार्टी अब यह नहीं चाहती है कि इनकी वजह से उसे कोई नुकसान हो और 2017 के चुनावों को देखते हुए अखिलेश सरकार ने पुलिस हत्याकांड को सीबीआई के हाथों में सौंप दिया. जो रघुराज प्रताप को नागवार गुजरी. अखिलेश सरकार से नाखुश राजा भैया ने अब सार्वजनिक मंचों से अपनी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और यहाँ तक कह दिया कि उनके गृह जनपद से ज्यादा अपराध तो सपा सुप्रीमों के जनपद में होते हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...