ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस नौ’ का फिनाले शानदार होने वाला है, क्योंकि इसमें सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आएंगे। ‘बिग बॉस नौ’ में चार प्रतियोगियों के बीच जंग है, इन्हीं चार प्रतियोगियों में से एक को विजेता घोषित किया जाएगा।
सलमान और कैटरीना के बीच पूर्व में प्रेम संबंधों की कई खबरें आ चुकी हैं। हाल ही में दोनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बताया जाता है कि कैटरीना का रणबीर कपूर से भी ब्रेक-अप हो चुका है और इससे पहले उन्होंने सलमान से मुलाकात की थी।
कैटरीना अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रचार के लिए शो में आ रही हैं, जहां वह अपने सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी।
बिग-बॉस के फिनाले में रोशेल राव, मंदना करीमी, प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा जैसे प्रतियोगी हैं। ऋषभ ने वाइल्ड कार्ड के जरिये शो में प्रवेश किया था।
बिग-बॉस का समापन काफी खास होने वाला है। इसमें ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी मंच की रौनक बढ़ाएंगे और छोटे पर्दे की ‘नागिन’ मौनी रॉय तथा बाल-कलाकार सिद्धार्थ निगम भी अपनी प्रस्तुतियां देगे
No comments:
Post a Comment