ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को जमकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. मायावती ने BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का व्यवहार दलितों और पिछड़ों के प्रति अमानवीय है.
उन्होंने कहा कि केंद्र के वरिष्ठ मंत्री जातिवादी बयान देकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं. मायावती ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के उत्पीड़न के चलते दलित छात्र की मौत हुई. उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी का दलित छात्र के प्रति व्यवहार को अलोकतांत्रिक बताया.
मायावती ने कहा कि दलित छात्र का उत्पीड़न और उसके बाद सुसाइड की घटना की बहुजन समाज पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
पार्टी प्रमुख ने कहा कि राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में BSP प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद जाकर मृतक छात्र के परिवार से मिलेगा. आपको बता दें रविवार को खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित आंबेडकर छात्र संगठन का कार्यकर्ता था जिसे यूनिवर्सिटी ने मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया था. रोहित और उनके चार अन्य साथियों को हॉस्टल से भी निकाला गया था और बताया जाता है कि उन्हें दो हफ़्ते खुले आसमान के नीचे गुज़ारने पड़े थे
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को जमकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. मायावती ने BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का व्यवहार दलितों और पिछड़ों के प्रति अमानवीय है.
उन्होंने कहा कि केंद्र के वरिष्ठ मंत्री जातिवादी बयान देकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं. मायावती ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के उत्पीड़न के चलते दलित छात्र की मौत हुई. उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी का दलित छात्र के प्रति व्यवहार को अलोकतांत्रिक बताया.
मायावती ने कहा कि दलित छात्र का उत्पीड़न और उसके बाद सुसाइड की घटना की बहुजन समाज पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
पार्टी प्रमुख ने कहा कि राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में BSP प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद जाकर मृतक छात्र के परिवार से मिलेगा. आपको बता दें रविवार को खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित आंबेडकर छात्र संगठन का कार्यकर्ता था जिसे यूनिवर्सिटी ने मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया था. रोहित और उनके चार अन्य साथियों को हॉस्टल से भी निकाला गया था और बताया जाता है कि उन्हें दो हफ़्ते खुले आसमान के नीचे गुज़ारने पड़े थे
No comments:
Post a Comment