ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फ़ैजाबाद असदुद्दीन ओवैसी की मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी ने बीकापुर सीट से दलित प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। फैजाबाद जिले के मुस्लिम बहुल बीकापुर में 13 फरवरी को विधानसभा उपचुनाव होना है। यहाँ से समाजवादी पार्टी ने स्वर्गीय विधायक मित्रसेन यादव के पुत्र आनंद सेन और रालोद ने अपने बड़े नेता मुन्ना सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है.
2017 में उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘दलित-मुस्लिम एकता’ की अपनी योजना का प्रयोग करते हुए ओवैसी अपनी पार्टी के वास्ते समर्थन जुटाने के लिए फरवरी के पहले हफ्ते में इस इलाके में कई जनसभाएं करेंगे।
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी प्रदीप कोरी हैं ‘कोरी समाज’ के राज्य अध्यक्ष भी हैं। ‘कोरी समाज’ इस इलाके में दलित समुदाय के सदस्यों में एक प्रभावशाली समूह है। इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की बड़ी तादात है.
एमआईएम के राज्य अध्यक्ष शौकत अली ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम इस निर्वाचन क्षेत्र में अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और दलित मतदाताओं की संख्या भी समान है।’’
चुनाव से पहले इस इलाके में हैदराबाद, मुंबई और लखनऊ से आए एमआईएम सदस्यों का एक विशेष दल डेरा डाले हुए है
No comments:
Post a Comment