Thursday, January 21, 2016

बस्ती : 4बीडीओ को जारी हुई नोटिस

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती। चार बीडीओ की लापरवाही के चलते मनरेगा के श्रमिकों का भुगतान धन उपलब्ध रहते नहीं हो पा रहा है, और न अपेक्षित कार्य ही कराए जा रहे हैं। मस्टरोल तक फीडिंग बीडीओ नहीं करा पा रहे हैं। इसके चलते जिले की प्रगति बाधित हो रही है।

सीडीओ ने जारी की नोटिस
इस मामले में सीडीओ सोबरन सिंह की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। सीडीओ ने बताया कि अगर एक सप्ताह में कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो लापरवाह बीडीओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की संस्तुति शासन में कर दी जाएगी।

सीडीओ का कहना है कि मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के रूप में लगभग सभी बीडीओ का कार्य संतोषजनक नहीं है। कार्यों की प्रगति न होने से लखनऊ में होने वाली समीक्षा बैठक में बस्ती के अधिकारियों को बहुत कुछ सुनना पड़ता है। जिले का नाम खराब हो रहा है।

बताया कि पिछले कई दिनों से बीडीओ दुबौलिया सुनील कुमार अग्रहरि, बीडीओ बहादुरपुर रामचंद्र राम, बीडीओ कुदरहा मलिक मोहम्मद असलम और बीडीओ गौर प्यारेलाल सहत अन्य को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद कार्यों में सुधार नहीं हो रहा है। बताया कि बीडीओ दुबौलिया ने श्रमिकों को लगभग 64 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है।

1218 मस्टररोल की नियति तिथि पर फीडिंग नहीं की। बीडीओ कुदरहा ने लगभग 37 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया और 935 मस्टररोल की ही फीडिंग नहीं की। बीडीओ बहादुरपुर रामचंद्र राम ने मनरेगा मजदूरों का लगभग 18 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया।

905 मस्टररोल की फीडिंग नहीं है। बीडीओ गौर की लापरवाही से लगभग 43 लाख रुपये का भुगतान अवशेष है। 529 मस्टररोल की फीडिंग नहीं हुई। बताया कि इन सभी लापरवाह बीडीओ को कठोर चेतावनी वाला पत्र जारी किया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...