ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। वाराणसी की एक युवती ने इटावा के एक चर्चित मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने इस मामले में इटावा की एसएसपी से कल मुलाकात की।
पीडि़ता दो दिन से इटावा में ही थी। उसे मौलाना धमका भी रहा है। इस कारण एसएसपी इटावा मंजिल सैनी ने युवती को पुलिस की सुरक्षा देकर वाराणसी वापस भेजा है। इसके साथ ही एसएसपी वाराणसी को मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है।
पीडि़ता दो दिन से इटावा के मोहल्ला मकसूदपुरा में एक घर में रुकी तो बीती रात आरोपी मौलाना के समर्थकों ने वहां भीड़ के साथ पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पीडि़ता को अपने साथ सुरक्षित थाने ले आयी। पीडि़ता के कुछ समर्थकों ने एसएसपी से आवास पर बातचीत की और उसकी ओर से शपथ पत्र व एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया। जिसमें उसने शहर के एक चर्चित मौलाना पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा शादी से इंकार कर पीडि़ता सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। उसने शपथ पत्र में यह भी उल्लेख किया है आरोपी मौलाना ने बनारस में अपने साथियों के साथ जबरन अपने बचाव में शपथपत्र पर हस्ताक्षर करा लिये और उसके साथ दुष्कर्म तथा बदनाम करने की धमकी दी।
एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि उन्होंने वाराणसी के एसएसपी से बात करके पीडि़ता की एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया है। घटना बनारस की है इसलिये केस भी वहीं दर्ज होगा। एसएसपी ने बताया उन्होंने पीडि़ता की बात सुनी और उसे इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अभिरक्षा में बनारस भेजा जा रहा है

No comments:
Post a Comment