Saturday, January 23, 2016

बाराबंकी :पॉलीथिन प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास कोठी में दुकान पर छापेमारी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी
जिले में पॉलीथिन प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। शनिवार को कोठी कस्बे में एक दुकान पर छापा मारकर यहां से 15 किलो पॉलीथिन जब्त की गई है। शासन से एफएसडीए को पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

एफएसडीए के पदाभिहीत अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में कार्रवाई करने का अधिकार एफएसडीए को भी दिया है। शासन से मिले इस आदेश के अनुपालन में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कोठी कस्बे में व्यापारी प्रदीप की दुकान पर छापा मारा। जांच पड़ताल के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारी की दुकान से 15 किलो पॉलीथिन बरामद कर जब्त कर ली है।

एफएसडीए के पदाभिहीत अधिकारी ने बताया कि पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बहुत जल्द ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा जिससे शासन के आदेश का पूरी तरह से अनुपालन हो सके। लेकिन कई जगहों पर अभी भी पालीथिन का उपयोग हो रहा है । कई लोगो रोक को देखकर इसका स्टॉक भी जमा कर रखा है ।ताकि ज्यादा दामो में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा हो सके

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...