Wednesday, January 20, 2016

अमरोहा : अवैध खनन कर ईंटों की पथाई, जुर्माना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमरोहा जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन बंद नहीं है। पर्यावरण क्लीयरेंस के बिना ईंट भट्ठे भी चल रहे हैं और अवैध खनन कर ईंटों की पथाई
जा रही है।

जिले में बुधवार को पूरनपुर झील में खनन करते मिले एक ट्रैक्टर ट्राली वाले, और भट्ठा संचालित मिलने पर दो मालिकों पर 10.49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने भट्ठों की आग में पानी डलवाकर उसे बंद भी करा दिया।

सु्प्रीम कोर्ट ने ईंट भट्ठा उद्योग को पर्यावरण एनओसी अनिवार्य कर दी है। जिले में अभी तक कोई भट्ठा मालिक पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं ला सका है। इससे छह माह से क्षेत्र में भट्ठे बंद हैं।

बुधवार को गांव टिकिया स्थित नदीम ईंट भट्ठा उद्योग और हुसैनपुर में राज ईंट उद्योग के चालू होने की सूचना पर एसडीएम सदर मोहम्मद नईम ने खनन निरीक्षक और पुलिस बल के साथ भट्ठों पर छापामारी की।

इस दौरान दोनों भट्ठे चालू मिले। ईंटों को पकाने की तैयारी चल रही थी। भट्ठों में आग पड़ी हुई थी। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दोनों भट्ठों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। भट्टियों में पानी डलवा दिया।

नदीम ईंट उद्योग पर 4.50 लाख, राज ब्रिक फील्ड पर 2.75 लाख का जुर्माना ठोेंका है। इससे पूर्व नौगावां रोड के भट्ठों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

पूरनपुर में खनन करने पर 3.24 लाख का जुर्माना
पूरनपुर झील में खनन करते मिले दीपक को एक ट्राली मिट्टी के साथ पकड़ा गया। दीपक पर दो हजार घन मीटर खनन करने का आरोप है। इस पर 3.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खनन निरीक्षक रनवीर सिंह ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद इसकी वसूली होगी। 
इसके बाद भी जिले में कई जगहों पर चोरी छुपे कार्य चल रहा है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...