Sunday, January 17, 2016

बाराबंकी : इंदिरा आवास में सूरतगंज सबसे आगे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले के करीब 11 हजार लाभार्थियों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा लाभार्थी सूरतगंज ब्लॉक में और सबसे कम लाभार्थियों की संख्या त्रिवेदीगंज ब्लॉक की है। इन लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त का पैसा भी भेज दिया गया है।

इंदिरा आवास का लक्ष्य प्रशासन ने इस बार फिर हासिल कर लिया है। पिछले वर्ष जहां 14 हजार लाभार्थियों को इंदिर आवास का लाभ दिया गया था वहीं इस बार करीब 10 हजार 922 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों के खाते में इंदिरा आवास के निर्माण की पहली किस्त 35 हजार रुपये भेजी जा रही है। जिले के सूरतगंज ब्लॉक में सबसे ज्यादा 1622 इंदिरा आवास बनाए जाने हैं वहीं त्रिवेदीगंज में सबसे कम 195 आवास बनाए जाएंगे।

इसके अलावा बनीकोडर में 1559, हैदरगढ़ में 408, पूरेडलई में 771, फतेहपुर में 749, देवा में 337, निंदूरा में 511, दरियाबाद में 1061, बंकी में 272, सिद्धौर में 713, सिरौलीगौसपुर में 1350, हरख में 378, रामनगर में 402 और मसौली में 514 इस प्रकार कुल 10922 इंदिरा आवास जिले भर में बनाए जाने हैं। शासन ने इस वर्ष इंदिरा आवास का जितना लक्ष्य निर्धारित किया था वह प्रशासन ने समय से पहले ही पूरा कर लिया है। यहीं नहीं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 35 हजार रुपये की धनराशि खाते में भी भेज दी गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...