Thursday, January 21, 2016

अमरोहा : पुजारी की चाकुओ से गोद कर हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 अमरोहा जनपद के  आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मरौरा में एक मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करने वाले युवक(पुजारी) की चाकू से गोदकर बुधवार रात हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीण मंदिर गए तो उसकी खून से लथपथ लाश मिली।

जल्द ही इसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मृतक के दो भतीजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

गांव मरौरा का रहने वाला रामकुंवर (45) पुत्र शेर सिंह की पत्नी की करीब चौदह-पंद्रह साल पहले मौत हो गई थी। मृतक के एक बेटी और एक बेटा है। मृतक ने बेटी का विवाह कर दिया है और बेटा विनोद भी बहन के पास ही रहता है।

जमीनी विवाद में हुई हत्या
बताते हैं कि मृतक ने अपनी एक एकड़ जमीन अपने दामाद के नाम कर दी थी। इस बात को लेकर मृतक और भाइयों के बीच नाराजगी थी। इधर, पत्नी की मौत के बाद से वह मंदिर पर ही झोपड़ी डालकर रहने लगा।

बुधवार रात रामकुंवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर गए तो खून से लथपथ लाश मिली। मंदिर से दानपात्र और डेक भी चोरी हो गए थे। इसकी सूचना जल्द ही पूरे गांव में फैल गई।

इससे मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष डीसी शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे विनोद की तहरीर पर मृतक के भतीजे शीलचंद और हरबंश पुत्र शिवदत्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


रिपोर्ट : दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...