ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज जिले के ईंट निर्माता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को ईंट भट्टा संबंधी समस्याओं को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम ने भट्टा मालिकों को आश्वासन दिया।
अध्यक्ष कर्मचंदानी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 2012-13 में शासन की ओर से जो रायल्टी निर्धारित की गई है। वह रायल्टी भट्टा स्वामियों ने जमा कर दी है। लेकिन महराजगंज में ऑडिट विभाग की ओर से 13-14 की रायल्टी लागू है। उसको 12-13 में जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
�जो कि भट्टा स्वामियों के के साथ न्यायोचित नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, जहरी खान, रामकुमार जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
महराजगंज जिले के ईंट निर्माता समिति का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को ईंट भट्टा संबंधी समस्याओं को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम ने भट्टा मालिकों को आश्वासन दिया।
अध्यक्ष कर्मचंदानी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 2012-13 में शासन की ओर से जो रायल्टी निर्धारित की गई है। वह रायल्टी भट्टा स्वामियों ने जमा कर दी है। लेकिन महराजगंज में ऑडिट विभाग की ओर से 13-14 की रायल्टी लागू है। उसको 12-13 में जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
�जो कि भट्टा स्वामियों के के साथ न्यायोचित नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, जहरी खान, रामकुमार जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment