ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मऊ सीओ घोसी वंशीधर मिश्रा ने कोतवाली के पुलिसकर्मियों को अधिकारिओं द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में कहा कि बैंक ड्यूटी के समय विशेष सतर्क रहें। 200 मीटर की परिधि में कोई भी युवक बाइक या वाहन पर देर से खड़ा दिखे तो उसे तुरंत चेक करें। उसके वाहन के कागजात मांगें।
अगर बताता है की साथी बैंक के अंदर गया है तो उसके विषय में भी पता करें। अंदर भी कोई बिना काम का हो तो उससे पूछताछ के बाद बाहर करे। बैंकों के बाहर खड़े वाहनों की विशेष चेकिंग करें। कोई संदिग्ध लगे तो उसकी तलाशी भी लें।
अगस्त के दौरान विशेष सतर्क रहे। हर छोटी बड़ी घटना पर नजर रखे। संदिग्धों के वाहन की गहन तलाशी लें। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पालन करें। रात्रि गस्त के दौरान गस्त पुस्तिका में 12 बजे के बाद आनेजाने वालों का विवरण ठीक से रखें। इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला है।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति, वेतन-भत्ता एरियर के भुगतान में हो रहे विलम्ब आदि समस्याओं को रखा। जिस पर सीओ वंशीधर मिश्रा ने एसपी के संज्ञान में लाकर हल कराने की बात कही। इस अवसर पर कोतवाल विश्वजीत सिंह, उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर राय, जुगुत नरायन, लालसाहब राजपति यादव आदि रहे।
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ
मऊ सीओ घोसी वंशीधर मिश्रा ने कोतवाली के पुलिसकर्मियों को अधिकारिओं द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में कहा कि बैंक ड्यूटी के समय विशेष सतर्क रहें। 200 मीटर की परिधि में कोई भी युवक बाइक या वाहन पर देर से खड़ा दिखे तो उसे तुरंत चेक करें। उसके वाहन के कागजात मांगें।
अगर बताता है की साथी बैंक के अंदर गया है तो उसके विषय में भी पता करें। अंदर भी कोई बिना काम का हो तो उससे पूछताछ के बाद बाहर करे। बैंकों के बाहर खड़े वाहनों की विशेष चेकिंग करें। कोई संदिग्ध लगे तो उसकी तलाशी भी लें।
अगस्त के दौरान विशेष सतर्क रहे। हर छोटी बड़ी घटना पर नजर रखे। संदिग्धों के वाहन की गहन तलाशी लें। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी पर दिए गए निर्देशों के अनुसार पालन करें। रात्रि गस्त के दौरान गस्त पुस्तिका में 12 बजे के बाद आनेजाने वालों का विवरण ठीक से रखें। इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला है।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति, वेतन-भत्ता एरियर के भुगतान में हो रहे विलम्ब आदि समस्याओं को रखा। जिस पर सीओ वंशीधर मिश्रा ने एसपी के संज्ञान में लाकर हल कराने की बात कही। इस अवसर पर कोतवाल विश्वजीत सिंह, उपनिरीक्षक गुप्तेश्वर राय, जुगुत नरायन, लालसाहब राजपति यादव आदि रहे।
रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ

No comments:
Post a Comment