Wednesday, January 20, 2016

लखनऊ :थानों की लगाम न कस पाने वाले डीएम् पर भड़के मुख्यसचिव

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सूबे के 9 जिलाधिकारी अब मुख्यसचिव आलोक रंजन के निशाने पर आ गए हैं. इन सभी पर थानों का निरिक्षण न करे के कारण मुख्य सचिव नाराज है. अब उन्होंनेalok ranjanस्पष्टीकरण माँगा है और इसके बाद कार्यवाही करने की बात भी कही है.
आज अपने निर्देश में अलोक रंजन ने पुलिस के कार्यशैली में सुधार के लिए कई आदेश दिए. उन्होंने सभी थानों में कम से कम 2 महिला सिपाही तैनात करने के साथ ही थानों में पुलिस के कार्यों की निगरानी के लिए 272 थानों में जल्द CCTV लगवाने के निर्देश भी दिए.
मुख्य सचिव ने लखनऊ,नोएडा में साइबर थाने की स्थापना करने, साम्प्रदायिक घटना के अंदेशे पर समय पर कार्रवाई करने और साइबरक्राइम पर कंट्रोल करने के साथ ही साथ अभियान चलाकर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण और तहसील दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...