Wednesday, January 20, 2016

देवरिया : मायूस लौटे समर्थक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देवरिया स्‍व. भद्रसेन सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। इसकी वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। सीएम के स्वागत की तैयारी में जुटे लोगों को मायूसी हाथ लगी है। बता दें कि दिसंबर के बाद ये दूसरा मौका है जब अखिलेश तय कार्यक्रम के बावजूद देवरिया नहीं पहुंच सके। रोपन छपरा गांव में सुबह से ही सरकारी अमला उनके आने की तैयारियों में जुटा था, लेकिन सीएम गोरखपुर से ही लौट गए।
और मायूस होकर लौटे समर्थक
अखिलेश को सुनने लिए गांव के लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर जुटने लगे थे। लोगों को उम्मीद थी कि सीएम आज कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, लेकिन दौरा कैंसिल होने के बाद लोग निराश होकर वापस लौट गए। इसकी जानकारी डीएम अनीता श्रीवास्‍तव ने दी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...