ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ हैदराबाद दलित छात्र रोहित वेमुला को याद कर प्रधानमंत्री भावुक हो गए. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मां-बाप ने एक बेटा खोया. पीएम ने कहा कि, ‘मैं उनका दुःख और दर्द समझ सकता हूं.’ इससे पहले BBAU दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हंगामा हुआ. जैसे ही प्रधानमंत्री ने भाषण शुरू किया कुछ दलित छात्रों ने उनके विरोध में नारे लगाए, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया.
‘मां भारती ने अपना लाल खोया है, कारण अपनी जगह होंगे, राजनीति अपनी जगह, लेकिन सच्चाई यह है कि देश ने एक लाल खोया है उस परिवार पर क्या बीती होगी. मैं समझ सकता हूं.’
दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परंपरा गुरुकुल के जमाने से है. इस मौके पर उन्होंने बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उपेक्षा के बीच भी विचलित नहीं होना चाहिए,डिग्री तक के सफर में कई लोगों का होता है योगदान.’
उन्होंने कहा कि, ‘भारत दुनिया का सबसे जवान देश है, 65 फीसदी नौजवान 35 साल से कम है. देश जवान है, सपना जवान है, संकल्प भी जवान है.’
प्रधानमंत्री ने स्टूडेंट्स से कहा, ‘असफलता को भी सफलता की सीढ़ियों में बदलना चाहिए,असफलता ही सफलता में मदद करती है. हम अकेले कुछ नही बन सकते,पूरे समाज का है योगदान. कुछ करने का इरादा ज्यादा महत्वपूर्ण.
लखनऊ हैदराबाद दलित छात्र रोहित वेमुला को याद कर प्रधानमंत्री भावुक हो गए. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मां-बाप ने एक बेटा खोया. पीएम ने कहा कि, ‘मैं उनका दुःख और दर्द समझ सकता हूं.’ इससे पहले BBAU दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हंगामा हुआ. जैसे ही प्रधानमंत्री ने भाषण शुरू किया कुछ दलित छात्रों ने उनके विरोध में नारे लगाए, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया.
‘मां भारती ने अपना लाल खोया है, कारण अपनी जगह होंगे, राजनीति अपनी जगह, लेकिन सच्चाई यह है कि देश ने एक लाल खोया है उस परिवार पर क्या बीती होगी. मैं समझ सकता हूं.’
दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परंपरा गुरुकुल के जमाने से है. इस मौके पर उन्होंने बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उपेक्षा के बीच भी विचलित नहीं होना चाहिए,डिग्री तक के सफर में कई लोगों का होता है योगदान.’
उन्होंने कहा कि, ‘भारत दुनिया का सबसे जवान देश है, 65 फीसदी नौजवान 35 साल से कम है. देश जवान है, सपना जवान है, संकल्प भी जवान है.’
प्रधानमंत्री ने स्टूडेंट्स से कहा, ‘असफलता को भी सफलता की सीढ़ियों में बदलना चाहिए,असफलता ही सफलता में मदद करती है. हम अकेले कुछ नही बन सकते,पूरे समाज का है योगदान. कुछ करने का इरादा ज्यादा महत्वपूर्ण.
No comments:
Post a Comment