Friday, January 22, 2016

बाराबंकी : ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी पर हमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी जैदपुर के ग्राम मानपुर निवासी अनंत कुमार वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक का दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी बीडीसी सीमा वर्मा विकास खंड हरख से ब्लॉक प्रमुख पद की संभावित प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी गाड़ी से लखनऊ स्थित अपने घर जा रहे थे। हरख रोड़ से हाइवे पर पहुंचने पर दो लग्जरी गाड़ियों में सवार लोगाेें ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर लिया। अनंत कुमार का आरोप है कि ओवरटेक करने वाले वाहनाें में एक में मुख्तार अहमद शाह सवार थे। इनकी पत्नी भी ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदार हैं।

अनंत का आरोप है कि मुख्तार ने उन पर असलहा तान जानलेवा हमला किया और चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। शुक्रवार को पीड़ित अनंत कुमार ने पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद को शिकायती पत्र देकर स्वयं व परिवार की जान माल की सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ रिपोेर्ट दर्ज कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर मुख्तार अहमद शाह ने भी पुलिस अधीक्षक यहां शिकायती पत्र देकर विपक्षी अनंत कुमार द्वारा धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जैदपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अभी इस तरह की कोई भी शिकायत थाने में नहीं आई है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...