Saturday, January 23, 2016

बाराबंकी : थानों में खड़े कूड़ा हो रहे वाहनों की होगी नीलामी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी प्रदेश के डीजीपी ने कहा है कि सभी थानों पर खड़े पुराने व कंडम वाहनों की नीलामी की जाए। इसके तहत जनपद के सभी थानों में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग द्वारा जल्द ही जिले के सभी थानों में खड़े वाहनों की नीलामी कार्रवाई करवाने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।

बताते चलें कि जिले में पुलिस थानों में सैकड़ों लावारिस वाहन खड़े हैं। ज्यादातर वाहन कंडम हो चुके हैं। इस बारे में प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि थानों पर खड़े लावारिस व कंडम वाहनों की नीलामी प्रक्रिया जल्द ही कराई जाए जिससे थानों पर आसपास खड़े होने वाले वाहनों की कतार कम पड़ सके। डीजीपी के आदेश के बाद अब जिले में पुलिस अधिकारी भी इस काम में लगे हैं।

इसके लिए एआरटीओ को पुलिस विभाग ने थानों पर खड़े वाहनों की लिस्ट सौंपी है जिस पर एआरटीओ वाहनों का मूल्य तय कर रहे है इसी के बाद इन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। एएसपी शफीक अहमद का कहना है कि सभी थानों में होने वाली वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तहसील के अधिकारियों व एआरटीओ की टीम भी मौजूद रहेगी। कहा डीजपी के आदेश के बाद यह काम किया जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...