Wednesday, January 20, 2016

महराजगंज : बेटी पर तेजाब फेकने वाला गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज जिले के बृजमनगंज। बेटी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोपी पिता को बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना चार माह पहले हुई थी।

सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र की करौदा निवासी जाहिदा बीते सात सितंबर में अपने ननिहाल बृजमनगंज आई थी। इसी दिन पिता तौहीद भी वहां पहुंचा।

यहां दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तौहिद ने जाहिदा के ऊपर तेजाब फेंक दिया। झुलसी हालत में जाहिदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं घटना को अंजाम देकर तौहीद भाग निकला। इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस उसे तलाश रही थी। बुधवार सुबह एसओ संजय राय अपनी टीम के सदस्य एसआई अवधेश नारायण तिवारी के साथ आरोपी तौहीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...