Tuesday, December 6, 2016

लखनऊ : ‘यूपी की संभालो नइया- ओ बाबूू ओ भईया’ बीजेपी ने रवाना की वीडियो वैन

bjp video van
ब्रेक न्यूज़ लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा प्रचार विभाग के प्रमुख गोविन्द नारायन शुक्ल ने आज प्रचार कार्यक्रम के अन्र्तगत परिवर्तन संदेश रथ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के विधानसभाओं में परिवर्तन संदेश ;विडियो वैनद्ध का शुभारंभ काशी क्षेत्रा के इलाहाबाद में केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिम क्षेत्रा के गाजियाबाद से अरून सिंह राष्ट्रीय महामंत्राी, गोरखपुर क्षेत्रा के गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ, सांसद ने किया।
कानपुर क्षेत्रा का शुभारंभ दिनांक 6/12/16 को सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्राी संगठन द्वारा परिवर्तन संदेश रथ रवाना करेंगे।
विडियो वैन विधनसभा के बूथ-बूथ तक जाकर गीत, विडियो फिल्म, प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रचार करेंगे। समय-समय पर इसी विडियो वैन से नुक्कड़ सभाए भी की जाएगी। इस वैन के माध्यम से प्रचार का कार्य करते हुए जनमानस के ऊपर पड़ रहे प्रभाव का आकलन भी करेंगे। इस संदेश वैन का संचालन जिला प्रचार प्रमुख, विधनसभा प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। विडियो वैन Live Telecast System, GPS, Mike Set, Gen Set आदि तकनीक से युक्त है।
यूपी की संभालो नइया- ओ बाबूू ओ भईया की थीम पर आडियो और विडियो जारी किया गया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...