टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र मेें बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात सेविंग करा रहे युवक की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच की बात कह रही है।इमलिया सुल्तानपुर के राजेपुर निवासी उत्तम डीसीएम चालक है। शनिवार को वह डीसीएम लेकर जिला मुख्यालय आया था। यहां पर वह लालबाग पार्क के पीछे दरी मंडी मार्ग दुकान में सेविंग कराने लगा।
इसी बीच कई सशस्त्र हमलावरों ने दुकान में धावा बोल दिया। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते हमलावर ने उत्तम की कनपटी पर असलहा सटाकर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उत्तम मौके पर गिर पड़ा। वहीं सरेशाम फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच हमलावर हवा में फायर करते हुए मौके से भाग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल भागी। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के परिवारीजनों का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment