Sunday, December 24, 2017

सीतापुर : सेविंग करा रहे युवक को दुकान में गोली मारकर हत्या

Image result for imeag patni ne premi k sath milkar ki hatya
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र मेें बेखौफ बदमाशों ने शनिवार रात सेविंग करा रहे युवक की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच की बात कह रही है।इमलिया सुल्तानपुर के राजेपुर निवासी उत्तम डीसीएम चालक है। शनिवार को वह डीसीएम लेकर जिला मुख्यालय आया था। यहां पर वह लालबाग पार्क के पीछे दरी मंडी मार्ग दुकान में सेविंग कराने लगा। 

इसी बीच कई सशस्त्र हमलावरों ने दुकान में धावा बोल दिया। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते हमलावर ने उत्तम की कनपटी पर असलहा सटाकर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उत्तम मौके पर गिर पड़ा। वहीं सरेशाम फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच हमलावर हवा में फायर करते हुए मौके से भाग गए। 
Image result for image patni ne premi ke sath milkar ki hatya
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल भागी। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के परिवारीजनों का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...