टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून सलमान खान की टिप्पणी के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने हल्द्वानी प्रेम सिनेमाघर में जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर्दा फाड़कर तोड़फोड़ की। बवाल होने पर सिनेमाघर में सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' फिल्म देख रहे दर्शकों में भगदड़ मच गई।पुलिस के पहुंचने पर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। हंगामा करने वाले वॉक वे मॉल के सिनेमाहाल तक भी पहुंच गए मगर वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया।एसडीएम कोर्ट के सामने प्रेम टाकीज में शनिवार दोपहर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का शो चल रहा था।
इस बीच वहां वाल्मीकि समाज के करीब 40 लोग नारेबाजी करते पहुंच गए। दर्शक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गुस्साए लोगों ने फिल्म का पर्दा फाड़ कर सिनेमा हाल बंद करा दिया।सके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हंगामे से फिल्म देख रहे दर्शक घबरा गए। वे अपना सामान सीट पर छोड़कर भागने लगे। कोतवाली पुलिस पहुंची तो सिनेमा हाल परिसर से दर्शकों को बाहर निकाला गया। सिनेमा हाल के प्रबंधक निहार अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।उन्होंने कहा कि स्क्रीन फाड़ने के साथ पोस्टर, बिजली के बोर्ड फर्नीचर को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने पुतला फूंका और कार्रवाई करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।सिनेमा हाल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर गईं थी। भगदड़ के बाद उनको बच्चों के साथ निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
महिलाओं का कहना था कि बवाल ने फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया। कई लोग बाद में अपना हेलमेट और अन्य सामान लेने के लिए आए।

सिनेमा हॉल के मालिक नरेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय करीब साढ़े 12 बजे बुकिंग खुली थी। फिल्म शुरू होने पर 400 दर्शक मौजूद थे। इस मामले में उन्होंने वाल्मीकि समाज के अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। किसी को नामजद नहीं किया है।बवाल के कारण दोपहर 12 बजे से दो बजे तक नैनीताल रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा। सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां सड़क पर दौड़ी तो लोग चकित दिखे। प्रदर्शनकारियों को शांत करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।



No comments:
Post a Comment