टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मेरठ. बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर डेरा डालकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाए.
भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी की अगुवाई में लगभग 800 की संख्या में पहुंचकर किसानों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाए. किसानों का आरोप है कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि योगी सरकार में किसानों का जीना और दूभर हो गया है. पहले से ही बिजली की कीमत इतनी ज्यादा थी कि किसान उसे चुकाने में असमर्थ था, लेकिन इस सरकार ने बिजली की कीमतों में बढोत्तरी करके किसानों की कमर ही तोड़ दी है.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार बिजली की बढ़ी दरें वापस नहीं लेती तो आंदोलन और आक्रामक होगा. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की योगी सरकार होगी.
चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे इक्कठा होने के बाद इन्होने कमिश्नरी के चारों ओर कलेक्ट्रेट तक जूलुस निकाला. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कुछ किसानों ने कमिश्नरी कार्यालय में घुसने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें वापस खदेड़ दिया.
No comments:
Post a Comment