Sunday, December 24, 2017

ह्त्या या आत्महत्या , पुलिस के लिए पहेली बना युवक का सुसाइड नोट

Image result for imeag patni ne premi k sath milkar ki hatya
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर-क्यू में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. यहां कमरे में युवक का शव फांसी पर लटकता मिला. युवक को दोनों हाथ भी बंधे हुए थे. इस बीच जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उन्हें कमरे से सुसाइड नोट में मिला जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. गोरखपुर निवासी राजा चटर्जी जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. वह अपने भांजे सुभम राय, दोस्त अभिषेक सिंह और अशोक के साथ सेक्टर-क्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. भांजे सुभम के मुताबिक राजा बीसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अशोक नौकरी पर गया था, जबकि अभिषेक सुभम और राजा घर पर ही थे. दोपहर में खाना खाने के बाद अभिषेक और सुभम कॉलोनी के पार्क में चले गए. लेकिन इस बीच रजा ने अपने दोस्तों से आराम करने की बात कह कर कमरे में ही रुक गया.

 सुभम के मुताबिक जब वह और अभिषेक लौटे तो दरवाजे का मेन गेट अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो लात मार कर दरवाजा तोड़ दिया.जिसके बाद अन्दर का नजारा देख सारे दोस्त हैरान रह गए. राजा का शव पंखे पर गमछा के सहारे लटक रहा था. साथ ही राजा के दोनों हाथ जूते के फीते से पीछे की ओर बंधे हुए थे. सुभम का कहना है कि राजा छह बहनों में अकेला था और मां-बाप की मौत होने के बाद सुभम की मां ने ही उसे सहारा दिया था.दूसरी तरफ्कुच दोस्तों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में धोखा खाने के चलते राजा उदास रहता था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है. इंस्पेक्टर मड़ियांव राघवन कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को मौके से बहन के नाम सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...