Wednesday, January 13, 2016

कि‍सान परि‍वारों की मदद, डीएम की पत्‍नी ने सोशल मीडि‍या से जुटाया था पैसा





ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
झांसी. मुसीबत में घिरे बुंदेलखंड के लोगों के लि‍ए अब शासन-प्रशासन के अलावा भी मदद के प्रयास शुरू हो गए हैं। झांसी के डीएम अनुराग यादव की पत्नी प्रीती चौधरी ने एक बार फिर किसानों की मदद की है। उन्होंने सदमे से मौत या आत्महत्या करने वाले 16 किसानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपए दिए हैं।
सोशल मीडि‍या पर अभि‍यान चलाकर जुटाती हैं पैसे
– यह रुपए इकट्ठा करने के लि‍ए उन्‍होंने सोशल मीडि‍या पर अभि‍यान चलाया था।
– इस बार पीड़ि‍तों को कुल 16 लाख रुपए एफडी के रूप में दि‍ए गए हैं।
– इसका ब्‍याज पीड़ि‍त कि‍सान परि‍वारों को हर महीने मि‍लता रहेगा।
– इससे पहले पिछले साल ओलावृष्टि के बाद उन्होंने 17 किसानों को 1-1 लाख रुपए दिए थे। यह भी सोशल मीडि‍या द्वारा ही जुटाए गए थे।
– वह अब तक किसान परिवारों को 33 लाख रुपये बांट चुकी हैं।
कहां के कि‍सानों को मदद की गई
-मदद पाने वालों में झांसी तहसील के चार, मऊरानीपुर तहसील के चार, मोंठ तहसील के दो, गरौठा तहसील के पांच और तहरौली तहसील की एक महिला शामि‍ल हैं। मदद पाकर किसानों की विधवा महिलाओं के आंसू छलक आए।
डीएम की पत्‍नी ने क्‍या कहा
इस दौरान डीएम की पत्‍नी प्रीती चौधरी ने कहा कि संकट के समय में वह किसानों के साथ हैं। जितनी मदद हो सकती है, वह कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह पैसा भी पिछली बार की तरह सोशल मीडिया की मदद से एकत्रित किया गया। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...