ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
ओडिशा सरकार ने राज्य के 29 जिलों में आहार योजना लागू करने का फैसला किया है। गरीबों की खाद्य जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार ने 25 फरवरी तक जिलों के शहरी क्षेत्रों में 57 केंद्र स्थापित करने का मंगलवार को आदेश दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधीशों को तय तिथि के भीतर आहार केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया। आवास और शहरी विकास मंत्री पुष्पेंद्र सिंहदेव ने कहा कि संबलपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि उपयुक्त आर्थिक सहायता एजेंसियों की मदद से जिला मुख्यालयों, अस्पतालों और औद्योगिक शहरों में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में हर रोज 30,300 लोगों के लिए भोजन तैयार किए जाएंगे।
राज्य सरकार ने एक अप्रैल को पांच मुख्य शहरों -भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, बहरामपुर और संबलपुर- में 21 आहार केंद्र खोले थे। इनमें गरीबों को सस्ता आहार दिया जाता है, जिसमें पांच रुपये में एक प्लेट दाल और चावल दिया जाता है।

No comments:
Post a Comment