Friday, January 15, 2016

मुलायम को सपा से निकाल देते लोहिया : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर व‌िरोधी पार्ट‌ियों पर जमकर न‌िशाना साधा। एक और उन्होंने सैफई महोत्सव में उड़ाए गए धन पर सपा की आलोचना की दूसरी ओर नरेंद्र मोदी पर अभी तक काला धन वापस न लाने पर कटाक्ष क‌िया।

मायावती ने कहा, सैफई महोत्सव में बेदर्दी से सरकारी धन उड़ाया गया। मुलायम ने अपने जन्मद‌िन पर भी धन बर्बाद क‌िया। उन्होंने कहा, सपा लोहिया के समाजवाद के विपरीत काम कर रही है। सपा और लोहिया के समाजवाद में जमीन आसमान का फर्क है। लोह‌िया होते तो मुलायम स‌िंह को सपा से न‌िकाल देते।

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी न‌िशाना साधा और कहा, नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग से वादे क‌िए थे उनका एक भी वादा पूरा होता नहीं द‌िख रहा। उन्होंने काला धन वापस लाने की बात कही थी, अभी तक खाते में 20-25 लाख रुपये नहीं आए। कहा क‌ि मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दाम भी नहीं क‌िए।

इस मौके पर उन्होंने अगड़ों को भी आ‌र्थ‌िक आधार पर आरक्षण देने की बात कही साथ ही ये कहा ‌क‌ि दल‌ितों को न‌िजी क्षेत्र में आरक्षण म‌िलना चाह‌िए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...