Monday, January 11, 2016

भोपाल में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी की

 मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह सैर पर निकले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए अयोध्या नगर निवासी शालिग्राम सोमवार सुबह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर सैर पर निकले थे। उन्होंने दशहरा मैदान पहुंचने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, शालिग्राम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और इस वजह से अवसाद में थे। अयोध्या नगर की पुलिस अधीक्षक रश्मि के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...