Saturday, January 16, 2016

उत्तर प्रदेश :मुलायम सिंह यादव का परिवार बना सबसे बड़ा सियासी कुनबा

उत्तर प्रदेश में सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार माना जाने वाला सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का सियासी कुनबा हाल में सम्पन्न पंचायत चुनावों में तीन और सदस्यों के निर्वाचन के साथ और मजबूत हो गया है. सक्रिय राजनीति में उतरकर अहम पद पर पहुंचे यादव परिवार के तीन नये सदस्यों में सपा मुखिया के भतीजे अंशुल यादव, भतीजी संध्या यादव तथा एक अन्य रिश्तेदार वन्दना यादव शामिल हैं. ये तीनों पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव जीतने में सफल रहे.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार के और तीन सदस्यों ने राजनीति में कदम रखा है. 20 सदस्यों के साथ मुलायम का कुटुंब अब किसी भी पार्टी में सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के होने का दावा कर सकता है. जिला पंचायत चुनाव में सपा सुप्रीमो परिवार के दो सदस्यों ने राजनीतिक एंट्री करने से सबसे बड़ा सियासी कुनबा बन गया. संध्या यादव को मैनपुरी से जबकि अंशुल यादव को इटावा से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. बता दें कि संध्या यादव सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं, जबकि अंशुल यादव, राजपाल और प्रेमलता यादव के बेटे हैं.
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के अगुआ और पार्टी संस्थापक हैं. उन्होंने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी का गठन किया था. अपने राजनीतिक करियर में वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...