Friday, January 15, 2016

मध्य प्रदेश : गौमांस रखने का शक मुस्लिम दंपती से ट्रेन में मारपीट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मध्य प्रदेश में ट्रेन में सवार एक मुस्लिम दंपती को बीफ रखने की आशंका के चलते गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और तलाशी लेना शुरू कर दिया। मुस्लिम दंपती ने सामान की तलाशी लिए जाने का विरोध किया तो गोरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया रेलवे स्टेशन की है।
पुलिस के मुताबिक, कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को बीफ मिलने की खबर पर गोरक्षा समिति से जुड़े दो युवक स्टेशन पहुंचे थे। उनके आने की भनक लगते ही मांस लेकर जा रहे लोग भाग निकले, लेकिन मांस की पोटली के पास बैठे मुस्लिम दंपती से गोरक्षा समिति के युवकों ने पूछताछ की, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया।कुछ ही देर में रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग इकठ्ठे हो गए और मारपीट शुरू हो गई। जीआरपी ने दोनों पक्षों के
लोगों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है। जीआरपी ने खिरकिया निवासी हेमंत और संतोष पर धारा 294, 323, 506 आईपीसी एवं 153 रेलवे एक्ट का अपराध दर्ज रेल न्यायालय पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इधर दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी मोह. इस्माइल, जावेद, अकरम खान, साकिर रमजान, अरशद समेत 8 लोगों पर धारा 323, 294, 506, 34, 137, 45, 47, 154 का मामला रजिस्टर्ड किया गया है। प्रकरण में एसडीएम के समक्ष एक इश्तगासा भी पुलिस पेश करेगी। घटना के बाद खिड़किया में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।
हरदा निवासी दंपति के साथ हुई मारपीट के मामले में जीआरपी ने दोनों पक्षों के 10 युवकों पर अपराध दर्ज किया है। मामले के दो आरोपियों पर रेलवे एक्ट की धारा होने के कारण उन्हें रेल न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है। दूसरे पक्ष के आठ आरोपियों को हरदा न्यायालय पेश किया गया, यहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...