Thursday, January 14, 2016

अमरोहा :शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन में फर्जी निकले शिक्षक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमरोहा शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में तैनात चार सहायक अध्यापकों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है। कई अन्य शिक्षक भी मुश्किल में फंस सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती में फर्जीवाड़ा चल रहा है। कुछ माह पूर्व राजकीय विद्यालयों में तैनाती पाने वाले चार सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से सत्यापन कराया गया था।

इसमें राजकीय हाईस्कूल ढयौटी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सतीश पाल, राजकीय हाईस्कूल खुंगावली के सहायक अध्यापक ब्रजेशपाल, राजकीय इंटर कालेज मिट्ठेपुर के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, राजकीय हाईस्कूल हसनपुर कटिया के सहायक अध्यापक पंजक कुमार के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।

इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने फर्जी प्रमाण पत्रों के बल पर सहायक अध्यापक की नौकरी पाने वाले चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

.. अभी अन्य शिक्षकों की रिपोर्ट आनी बाकी
अमरोहा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी पाने का खुलासा होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।

नई नियुक्ति के तहत राजकीय विद्यालयों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट अभी आने बाकी रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। इससे कई और शिक्षक मुश्किल में फंस सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में भी सामने आया था फर्जीवाड़ा
अमरोहा। ऐसा नहीं कि जिले में पहली बार शिक्षकों की तैनाती में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इससे पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी पाने वाले ग्यारह शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...