Tuesday, January 12, 2016

बाराबंकी : शराब के साथ 1गिरफ्तार सरगना फरार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी
असंद्रा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक सफारी कार से पंजाब की 18 पेटी अंग्रेजी शराब(रायल स्टैग व इंम्पीरियल ब्लू) बरामद की है। शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। इस कारोबार का सरगना समेत दो आरोपी मौके से भाग निकले हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेजा गया है।

एएसपी दक्षिणी शफीक अहमद ने सोमवार को पुलिस लाइन में वार्ता में बताया कि असंद्रा पुलिस द्वारा रविवार को वाहन चेेंकिग के दौरान पंजाब ब्रांड की 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब (रायल स्टैग व इंम्पीरियल ब्लू) नामक ब्रांड की है और इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार गौतम पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी ग्राम रनापुर कोतवाली हैदरगढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से एक सफारी कार व एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किया है। इस कारोबार का मुख्य सरगना समेत दो आरोपी पुलिस पकड़ से बच निकले हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कई धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...