Tuesday, January 12, 2016

मध्य प्रदेश : कांग्रेसियों ने सौंपा मांग पत्र

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मध्य प्रदेश : रीवा :
जवा कांग्रेस ने सौंपा जिला सीईओ को आठ सूत्रीय माँग पत्र
प्रभारी सीईओ जे के जैन ने संभाला जवा का प्रभार ।2--आते ही समस्याओं का पुलिन्दा सौंपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ।
जवा : लंबे समय से प्रभार की वैसाषी पर चल रहे जनपद पंचायत जवा को एस डी एम माला त्रिपाठी के अकस्मात सतना चले जाने से रिक्तता का दंश झेल रहे को आज फिर प्रभार की वैसाखी जे के जैन सीईओ त्योथर की मिल गयी।प्रभार दिलाने आए जिला पंचायत  सिईओ को आठ सूत्रीय माँगो का माग पत्र सौप कर नव प्रभारी सोईओ पर कार्य का दबाव बढ़ा दिया ।
माँग पत्र सौपते ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, उपाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल , जनपद सदस्य अनिरुध्य द्विवेदी एवं किसान नेता दीपक पांडेय, भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से जनपद मे ब्याप्त भर्रेशाही एवं हो रही -गरीब हितग्राहियों की समस्याओ की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्याओं के निराकरण की माँग की।
जनपद पंचायत की समस्त 87 ग्राम पंचायतों के बृद्धा पेंशन, सामाजिक --बिधवा,निराश्रित पेंशन, गरीबी रेखा के कार्ड,ऐरा प्रथा,अवारा पशुओं की समस्या, रोझो की समस्या, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,मजदूर सुरक्षा योजना एवं कर्मकार मण्डल कार्ड के समस्या के निदान  की माँग  जिला पंचायत सीईओ के साम्मुख रखी।जिन्होंने ने नव प्रभारी सीईओ श्री जैन को अबिलम्ब निराकरण का निर्देश दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...