Saturday, January 16, 2016

बाराबंकी : रास्ते की लिये कर दी हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी दरियाबाद के रामसमुझ की हत्या का

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए हत्या आरोपियों में राकेश, दिनेश, मुकेश उर्फ सुग्गू व राजू पुत्रगण रामपाल रावत निवासी ग्राम सैदखानपुर थाना दरियाबाद हैं। पुलिस ने राकेश व दिनेश के पास से तमंचा व मुकेश व राजू के पास से एक-एक देशी बम भी बरामद किया।

एसपी ने कहा कि 12 जनवरी को दुखहरन रावत ने बताया कि गांव के ही रमेश, राकेश, दिनेश, मुकेश उर्फ सुग्गू व राजू पुत्रगण रामापाल ने उसके पिता रामसमुझ की गोली व देशी बम मारकर हत्या कर दी है। इस पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

इनमें से राकेश, दिनेश, मुकेश व राजू को गिरफ्तार किया गया है जबकि रमेश की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि रामसमुझ से रास्ते के विवाद के चलते दोनों पक्ष में जून में मारपीट हुई थी।

जिसमें रामसमुझ आदि ने रमेश का पैर तोड़ दिया था। इसके चलते रामसमुझ की हत्या की गई है। हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल को एसपी अब्दुल हमीद ने सम्मानित किया। उन्होंने टीम को पांच हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...