Tuesday, January 12, 2016

महाराजगंज : घोटाले में फंसे चेयरमैन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज सिसवा नगर पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आरोपों से संबंधित शिकायत पत्र दिया गया था। सात जनवरी को कोठीभार पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश हुआ है। एसओ का कहना है कि अभी कोर्ट आदेश की कॉपी नहीं मिली है।

कोठीभार क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी रोशन कुमार मद्देशिया ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चेयरमैन अशोक कुमार ने कूटरचित बिल बाउचर बनाकर एक ही काम का दो बार भुगतान करा लिया गया। इसके अलावा अभिलेखों में छेड़छाड़ कर पूर्व में जारी नगर के नागरिकों के भूमि भवन प्रमाण पत्र आदि को फर्जीवाड़ा बताकर दोबारा जारी करने के नाम पर धन उगाही की जा रही है।

पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन का उपयोग स्वयं के लिए किया जा रहा है। कहा है कि 16 जनवरी 15 को निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसमें सत्यनारायण जायसवाल के मकान से पूरब ओमप्रकाश दुबे के मकान तक सीसी इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के लिए नौ लाख 82 हजार का प्रकाशन किया गया। जबकि उक्त के संबंध में निविदा पूर्व में भी प्रकाशित हुई थी और निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका था।

ये है मामला
यहां पुरानी ईंट को निकालकर बाद में वहीं ईंट लगाकर भुगतान करा लिया गया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में एसपी को रजिस्टर्ड डाक से मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजा गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अंत में शिकायतकर्ता ने कोर्ट का सहारा लिया। गिरफ्तारी के लिये जानकारी करने पर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा अभी हमें कोर्ट की कापी प्राप्त नहीं हो पाई है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...