Wednesday, January 13, 2016

फ़ैजाबाद : पूर्व पोस्टमास्टर पर गबन व धोखाधड़ी का आरोप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद क्षेत्र के मधुसूदनपुर निवासी रामप्यारे का कहना है कि उन्होंने मधुसूदनपुर स्थित डाक विभाग की शाखा में दो बार में 17 हजार 100 रुपया जमा कराया था। यह रकम एफडी के नाम पर जमा कराई गई थी।

पोस्ट मास्टर ने की हेराफेरी 

उस समय डाक शाखा का काम पोस्ट मास्टर रामनाथ वर्मा निवासी नेतवारी चतुरपुर देख रहे थे। बाद में वह रिटायर हो गये। समय पूरा होने के बाद वह अपनी एफडी की रकम लेने गये तो पता चला कि पूर्व पोस्ट मास्टर ने कागजातों में हेराफेरी कर रकम हड़प ली।

मामले की तहरीर पुलिस को दी और उच्चाधिकारियों से फरियाद की, लेकिन कोई कार्रवाई न हुई। इस पर कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। मंगलवार को एसएसपी मोहित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रामप्यारे ने पूर्व पोस्ट मास्टर रामनाथ वर्मा के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जाँच चल रही है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...