Saturday, January 16, 2016

बाराबंकी : डीएम ने दिखाये तेवर तीन तहसीलों के एसडीएम को बदला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी डीएम अजय यादव ने हैदरगढ़ में तैनात एसडीएम जीपी गुप्ता का तबादला गैर जनपद हो जाने की वजह से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रहे सुल्तान अशरफ सिद्दीकी को हैदरगढ़ भेजा है। वहीं फतेहपुर में तैनात एसडीएम देवी प्रसाद पाल को हटाते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बनाया है। रामनगर में तैनात एसडीएम सुनील कुमार को फतेहपुर का एसडीएम बनाया गया है।

इसके अलावा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आशुतोष दुबे को एसडीएम रामनगर के पद पर भेजा गया। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अगला नबंर किसका होगा इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। तीन एसडीएम को इधर से उधर किए जाने की पुष्टि भी जिलाधिकारी ने की है। अधिकारियो में बेचैनी बनी हुई है । अब किसकी बारी है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...