बसपा के पूर्व मंत्री फूल बाबू ने नसीमुददीन सिददीकी पर साधे निशाने
नसीमुददीन सिददीकी को बताया मतलबी नेता
शाहजहाँपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू ने कहा कि नसीमुददीन सिददीकी ने बसपा को खत्म कर दिया है वह नहीं चाहते हैं कि बसपा में कोई दूसरा मुस्लिम चेहरा नजर आये इस लिये उन्होंने एक एक कर मुस्लिम नेताओं को बसपा से बाहर निकलवाने का काम किया है। उन्होंने यह बाते एक मैरिज लान में पत्रकार वार्ता में कहीं। फूल बाबू ने कहा कि जब से पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नसीमुददीन सिददीकी बने हैं तब से बसपा में नोटो का प्रचलन बढ़ गया है। बीसलपुर से टिकट को लेकर नसीमुददीन ने उनसे कुछ डिमान्ड की थी जिसपर वह अवाक रह गये। बसपा धन्ना सेठों से पैसा नहीं लेती इसमें हम ही लोग सहयोग करते रहे हैं। लेकिन नसीमुददीन सिददीकी ने इतनी ज्यादा रकम की बात की जिससे वह दंग रह गये और उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया जिसपर नसीमुददीन ने मुझे टिकट काटने की धमकी भी दी। अनीस अहमद ने बताया कि उन्होंने बहन जी से मिलने का प्रयास किया लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। इस तरह बहन जी को गुमराह कर बसपा से निष्कासित करा दिया गया। फूल बाबू ने आरोप लगाया कि नसीमुददीन नहीं चाहते कि बसपा में उनके अलावा कोई और मुस्लिम चेहरा निकल कर सामने आये इसलिये उन्होंने बसपा के बड़े मुस्लिम नेताओं ठिकाने लगाने का काम किया इसमें सबसे पहला नाम सहारनपुर के सासंद मंसूर अली खां का है इसके बाद याकूब कुरैशी, हाजी अखलाक कुरैशी, शफीकुर्रहमान वर्क, बुनियाद हुसैन अंसारी जैसे नाम शामिल हैं। नसीमुददीन के गलत आचरण से बसपा को नुकसान हो रहा है।
अनीस अहमद खां ने कहा कि अभी तो पार्टी में रह कर ही बगावत कर रहा हूं। नसीमुददीन हटाओ बसपा बचाओ का नारा दिया है। अभी तो यह अभियान बरेली और मुरादाबाद मण्डल में चल रहा है। बाद में अन्य जनपदों में भी चलाया जायेगा। यह अभियान नसीमुददीन को बसपा से निष्कासित करने तक जारी रहेगा
नसीमुददीन सिददीकी को बताया मतलबी नेता
शाहजहाँपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू ने कहा कि नसीमुददीन सिददीकी ने बसपा को खत्म कर दिया है वह नहीं चाहते हैं कि बसपा में कोई दूसरा मुस्लिम चेहरा नजर आये इस लिये उन्होंने एक एक कर मुस्लिम नेताओं को बसपा से बाहर निकलवाने का काम किया है। उन्होंने यह बाते एक मैरिज लान में पत्रकार वार्ता में कहीं। फूल बाबू ने कहा कि जब से पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नसीमुददीन सिददीकी बने हैं तब से बसपा में नोटो का प्रचलन बढ़ गया है। बीसलपुर से टिकट को लेकर नसीमुददीन ने उनसे कुछ डिमान्ड की थी जिसपर वह अवाक रह गये। बसपा धन्ना सेठों से पैसा नहीं लेती इसमें हम ही लोग सहयोग करते रहे हैं। लेकिन नसीमुददीन सिददीकी ने इतनी ज्यादा रकम की बात की जिससे वह दंग रह गये और उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया जिसपर नसीमुददीन ने मुझे टिकट काटने की धमकी भी दी। अनीस अहमद ने बताया कि उन्होंने बहन जी से मिलने का प्रयास किया लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। इस तरह बहन जी को गुमराह कर बसपा से निष्कासित करा दिया गया। फूल बाबू ने आरोप लगाया कि नसीमुददीन नहीं चाहते कि बसपा में उनके अलावा कोई और मुस्लिम चेहरा निकल कर सामने आये इसलिये उन्होंने बसपा के बड़े मुस्लिम नेताओं ठिकाने लगाने का काम किया इसमें सबसे पहला नाम सहारनपुर के सासंद मंसूर अली खां का है इसके बाद याकूब कुरैशी, हाजी अखलाक कुरैशी, शफीकुर्रहमान वर्क, बुनियाद हुसैन अंसारी जैसे नाम शामिल हैं। नसीमुददीन के गलत आचरण से बसपा को नुकसान हो रहा है।
अनीस अहमद खां ने कहा कि अभी तो पार्टी में रह कर ही बगावत कर रहा हूं। नसीमुददीन हटाओ बसपा बचाओ का नारा दिया है। अभी तो यह अभियान बरेली और मुरादाबाद मण्डल में चल रहा है। बाद में अन्य जनपदों में भी चलाया जायेगा। यह अभियान नसीमुददीन को बसपा से निष्कासित करने तक जारी रहेगा

No comments:
Post a Comment