Monday, January 11, 2016

फैजाबाद : सपा ने की महिलाओं के हक की बात : लीलावती

फैजाबाद ।रौनाही ग्राम सभा में सुन्दर मौर्य की अध्यक्षता में एक जनसभा हुई जिसका संचालन जिला सचिव राकेश यादव ने किया। सभा की मुख्य अतिथि श्रीमती लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिषद ने कहा कि स्वः मित्रसेन यादव की कर्मस्थली है जहंॉ पर उनकी याद प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर है। उनके विधायक एवं सांसदीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गॉव का हर व्यक्ति मित्रसेन यादव बने। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार जब भी सत्ता में आई है गरीब मजदूर, किसान, नौजवान एवं महिलाओं के हक की बात की है। कुशवाहा ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये यह भी कहा कि 2017 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार गुगीं, बहरी, मुख दर्शक बनी है उसे उ0प्र0 की जनता दिखाई नही देती। सूखा राहत पैकेज के नाम पर उ0प्र0 की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एक मात्र ऐसे हिन्दुस्तान के नेता है जिनकी सोच समाज के अन्तिम व्यक्ति के पेट मे रोटी, उनके तन पर कपडा, रहने का मकान, उनके बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय हो। सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए भीमल कुशवाहा, राम औतर मौर्य, सुन्दर मौर्यए मनजीत यादवए रामनाथ यादव, ओम प्रकाश सिंहए मिर्जा राईन, अल्का कुशवाहा, दीपक सिंह, गुप्तार गढ़ी के महन्त धनश्याम दास आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...