लग्ज़री वाहनों में सवारी बैठाकर उन्हें लूटने वाले
अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश , नगर कोतवाली में हुई लूट का अनावरण /
बाराबंकी - पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अब्दुल हमीद के आदेश व क्षेत्राधिकारी सदर / क्राईम विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में आज कोतवाली नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपनी लग्ज़री वाहन में सवारी बैठाकर उनसे लूट करते थे इन शातिर लुटेरे गिरोह के 3 सदस्यों को नगर कोतवाली पुलिस ने रामनगर तिराहा के निकट उस समय गिरफ्तार किया जब यह एक नयी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में सवारी के इंतज़ार में थे इन शातिर लुटेरतों ने 21 /22 दिसंबर की रात लगभग 1 :30 बजे देवा तिराहे के निकट सवारी का इंतज़ार कर रहे जरवल रोड बहराइच निवासी अवधेश दीक्षित को सवारी के रूप में स्कार्पियो गाड़ी बैठाया और फिर इनसे मारपीट और लूटपाट की गयी जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने नगर कोतवाली बाराबंकी में दर्ज़ कराई थी और तभी से क्राईम ब्रांच और नगर कोतवाली की टीम इस लूट के खुलासे में लग गयी थी की मुखबिर की सूचना पर 08 जनवरी को देवा तिराहे के निकट स्कार्पियो गाड़ी को घेरकर इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में रिंकू सिंह , जसवंत सिंह , संतोष यादव आदि थे जिसमे से रिंकू सिंह इस गिरोह का सरगना है यह एक संगठित गिरोह है जो बस स्टाप , रेलवे स्टेशन और चौराहे पर खड़ी सवारियों को बैठा लेता था और फिर उनसे मारपीट कर उन्हें लूटकर सुनसान जगह गाड़ी से उतारकर भाग जाता था / पुलिस ने इन के पास से दो तमंचे , चार जिन्दा कारतूस , एक चाकू , वादी के लुटे हुए कागज़ात , घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन , लुटे गए 1320 रुपये , घटना में शामिल स्कार्पियो गाड़ी up - 42 - u - 8458 गाड़ी भी बरामद किया है / इस गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से क्राईम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी इन्स्पेक्टर जावेद खान , इन्स्पेक्टर नगर कोतवाली रवीन्द्र सिंह , सब इन्स्पेक्टर सुनील सिंह , आरक्षी सुधीर सिंह आदि शामिल थे /

No comments:
Post a Comment